नई दिल्ली, जुलाई 4 -- रेनो इंडिया अपने पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती 7-सीटर ट्राइबर पर जुलाई में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV भी है। इस महीने ये कार खरीदने पर ग्राहकों को 50,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। इस पर 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जुलाई तक ही मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख से 8.98 लाख रुपए तक हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से होता है। चलिए इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।ट्राइबर ट्राइबर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ट्राइबर को लिमिटेड एडिशन में भी खरीदा जा सकता है। इसे डुअल-टोन कलर मूनलाइट सिल्वर और सीडर ब्राउन में कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ में खरीद पाएंगे। इसमें नए 14-इंच फ्लेक्स व्ही...