नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- देश में MPV (मल्टी-पर्पज व्हीकल) सेगमेंट का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025 (FY 2025) में इस सेगमेंट ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले MPV की लिस्ट में मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) ने एक बार फिर से बाजी मार ली। वहीं, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) और इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) भी पीछे नहीं रही। इन दोनों कारों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आइए इनके बिक्री आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- सितंबर से पहले शुरू होई ई-विटारा की बिक्री, मारुति इस साल नई SUV भी लॉन्च करेगीमारुति अर्टिगा ने दिखाया दमदार प्रदर्शन मारुति सुजुकी की लोकप्रिय MPV अर्टिगा ने इस साल जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने FY 2025 में 1.90 लाख से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी की, जो FY ...