नई दिल्ली, जनवरी 29 -- टोयोटा इंडिया के लिए भले ही उसकी इनोवा क्रिस्टा और हाइराइडर की डिमांड हाई हो, लेकिन जब बात CNG कार की होती है तब रुमियन इस लिस्ट में सबसे आगे नजर आती है। दरअसल, इस 7-सीटर को फाइनेंशियल ईयर 2025 के दौरान 11,137 ग्राहक मिले। इस तरह ये कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कार रही। बता दें कि रुमियन को मारुति अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये दोनों कार प्लेटफॉर्म के साथ इंजन भी शेयर करती हैं। रुमियन का शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10,44,200 रुपए है। जबकि इसके CNG वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11,35,900 रुपए है। रुमियन की CNG वैरिएंट की डिमांड को इस तरह भी समझा जा सकता है कि कंपनी को पोर्टफोलियो में शामिल दूसरे किसी बी मॉडल की 10 हजार से ज्यादा यूनिट नहीं बिकीं। रुमियन CNG की 11,137 यूनिट के सामने, ग्लैंजा CNG की...