नई दिल्ली, फरवरी 12 -- किआ इंडिया (Kia India) ने अपने पॉपुलर मॉडल सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर 7-सीटर कैरेंस की कीमत में 10,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। अब इस कार की शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.60 लाख रुपए हो गई है। कैरेंस कुल 8 वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें प्रीमियम, प्रीमियम (O), प्रेस्टीज (O), ग्रेविटी, प्रेस्टीज प्लस, प्रेस्टीज प्लस (O), लग्जरी प्लस और एक्स लाइन शामिल हैं। इसके ग्रेविटी वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 10,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। वहीं, डीजल वर्जन में लग्जरी प्लस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अब 19 लाख रुपए हो गई है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा, महिंद्रा मराजो से होता है। साथ ही, ये लो बजट रेनो ट्राइबर के साथ महंगी टोयोटा इनोवा से होता है। यह भी पढ़ें- वैगनआर ...