नई दिल्ली, मई 9 -- किआ इंडिया भारतीय बाजार के लिए एकदम फ्रेश कैरेंस क्लाविस को पेश कर चुकी है। कंपनी रात 12 बजे से इसकी बुकिंग भी शुरू होने वाली है। इस लग्जरी 7-सीटर की कीमत का एलान आने वाले कुछ हफ्तों में किया जाएगा। कंपनी ने इसे मल्टी कलर और कई वैरिएंट में लॉन्च किया है। 2025 कैरेंस क्लैविस में ग्राहकों को 8 कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं। इसमें आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ऑलिव, इंपीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर व्हाइट शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन के साथ टोयोटा इनोवा से भी हो सकता है। किआ कैरेंस क्लाविस के पावरट्रेनपावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जोड़े गए 6MT ट्रांसमिशन अलग से मिलेगा। अन्य 6iMT और ...