नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- महिंद्रा स्कॉर्पियो ने लंबे अरसे बाद सेल्स में कमाल करते हुए कई कारनामे कर दिए। पिछले महीने यानी सितंबर में एक तरफ जहां ये 7-सीटर देश की टॉप-5 कारों की लिस्ट में शामिल रही। तो इसने अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी कॉम्पटीटर और नंबर-1 मारुति अर्टिगा को पीछे छोड़ दिया। इस सेगमेंट में किआ कैरेंस और टोयोटा इनोवा भी शामिल हैं। टॉप-10 कारों की लिस्ट में अर्टिगा 10वीं पोजीशन पर रही। जबकि स्कॉर्पियो और अर्टिगा के बीच 6000 यूनिट से भी ज्यादा का अंतर रहा। बता दें कि पिछले कई महीनों से अर्टिगा का इस सेगमेंट में दबदाब देखे को मिल रहा था। हालांकि, GST 2.0 ने स्कॉर्पियो की सेल्स में जबरदस्त इजाफा कर दिया। चलिए सबसे पहले आप टॉ-10 कारों की लिस्ट पर एक नजर डाल लीजिए।महिंद्रा स्कॉर्पियो की GST 2.0 के बाद नई एक्स शोरूम कीमतें महिंद्रा स्कॉर...