रामगढ़, नवम्बर 16 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। अरगड्डा निवासी गौतम कुमार ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर पंकज कुमार यादव पर जानबूझकर कार से टक्कर मारने का गंभीर आरोप लगाया है। दिए आवेदन के अनुसार गौतम कुमार 12 नवंबर की रात करीब 11 बजे ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अरगड्डा दुर्गा मंडप के समीप पंकज कुमार यादव अपनी काले रंग की अर्टिगा कार संख्या जेएच 01 एफआर 2997 से तेज रफ्तार में आए और उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। आवेदन में गौतम कुमार ने बताया है कि यह टक्कर जान से मारने की नीयत से मारी गई। जिसमें उनके पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। टक्कर में उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पीड़ित ने आवेदन देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की ...