गोरखपुर, सितम्बर 2 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के डुमरी खास गांव के ईंट-भट्ठे के पास मंगलवार को अपराह्न 2:30 बजे एर्टिगा कार और ऑटो में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने एम्स पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। इसी थानाक्षेत्र के शत्रुधनपुर निवासी दुखनी देवी (55) पत्नी केदार पासवान ऑटो से अपनी बेटी के घर सोनबरसा की तरफ जा रही थी। तभी सोनबरसा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दुखनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। एम्स में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पुलिस एम्स पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में ऑटो सवार एक अन्य को हल्की चोंटे आई थी। वे इलाज कराकर अप...