नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- निसान ने भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने ऑफिशियली कन्फर्म किया है कि भारत के लिए बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करेगी। इसकी लॉन्चिंग डेट 18 दिसंबर 2025 तय की गई है। इस अपकमिंग मॉडल को देशभर में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये रेनो ट्राइबर के साथ प्लेटफॉर्म शेयर करेगा और काइगर-मैग्नाइट पेयरिंग के बाद रेनो-निसान अलायंस के तहत दूसरा बैज-इंजीनियर्ड प्रोडक्ट बन जाएगा। अब इसके डेब्यू के साथ, निसान एक नई ब्रांड आइडेंटिटी और ज्यादा फीचर-रिच ऑफरिंग के साथ सब-कॉम्पैक्ट MPV स्पेस में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, किआ कैरेंस, रेनो ट्राइबर जैसे मॉडल से होगा। इसमें बहुत ज्यादा कैमोफ्लाज्ड, पहले की स्पाई शॉट्स MPV के डिजाइन डायरेक्...