नई दिल्ली, जुलाई 22 -- देश के अंदर 7-सीटर कारों का सेगमेंट तेजी से बढ़ा हो रहा है। पिछले कुछ सालों में मारुति अर्टिगा, टोयोटा इनोवा, किआ कैरेंस, महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे मॉडल की डिमांड में तेजी से इजाफा हुआ है। इस सेगमेंट में एक कार ऐसी भी है जिसकी डिमांड दूसरे मॉडल की तुलना में काफी कम है। इसके बाद भी ये अपनी कंपनी की टॉप सेलर रही है। हम बात कर रहे हैं रेनो ट्राइबर की। दरअसल, कंपनी इस कार की सेल्स बढ़ाने के लिए इसका नया फेसलिफ्ट मॉडल 23 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे कई नए फीचर्स के साथ अपडेट करने वाली है। उम्मीद है कि इसका नया मॉडल भी देश का सबसे सस्ता 7-सीटर होगा। रेनो ट्राइबर का मौजूदा मॉडल 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आता है। इस वजह से ये सस्ती होने के बाद भी देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार हो जाती है। हालांकि, ट्राइबर अब पुरानी...