नई दिल्ली, अगस्त 16 -- मारुति सुजुकी इंडिया अपनी नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली XL6 पर भी इस महीने डिस्काउंट दे रही है। यदि आप अगस्त में इस 6-सीटर कार को खरीदते हैं तब आपको करीब 25,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, कंपनी इस कार पर किसी तरह का कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। XL6 कंपनी की प्रीमियम 6-सीटर कार है। जो कई शानदार सेफ्टी और क्लास फीचर्स के साथ आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 11.93 लाख रुपए से 14.99 लाख रुपए तक हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अपनी ही मारुति अर्टिगा के साथ किआ कैरेंस और टोयोटा इनोवा से होता है।मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। ये 114 ...