नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- भारतीय बाजार में पिछले 2 से 3 साल के दौरान 7-सीटर कार का मार्केट में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। खासकर, जिन 7-सीटर कारों की शुरुआती कीमत 10 लाख के आसपास है उन्हें खूब ग्राहक मिले हैं। इस सेगमेंट में लो बजट मारुति अर्टिगा की सेल्स सबसे ज्यादा है। वहीं, किआ कैरेंस, टोयोटा इनोवा, महिंद्रा XUV700 जैसे मॉडल की सेल्स में भी इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में इन कारों की लिस्ट में कुछ नए नाम जुड़ने वाले हैं। माना जा रहा है कि इसमें से कुछ इस साल के खत्म होते-होते बाजार में आ जाएंगे। चलिए इनके बारे में जानते हैं। 1. मारुति कॉम्पैक्ट MPV (टोयोटा वर्जन)मारुति सुजुकी जापान-स्पेक स्पैसिया पर बेस्ड एक नई मिनी MPV ला सकती है। ऐसी खबरें हैं कि यह एक सब-4 मीटर MPV होगी, जो ब्रांड के नए Z-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आने की संभावना ...