नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- अर्जेंटीना ने माल्विनास पर अपने लंबे समय से चले आ रहे दावे को फिर दोहराया है और उपनिवेशवाद से मुक्ति में भारत की ऐतिहासिक भूमिका की तारीफ की है। अर्जेंटीना ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी सदस्य बनने पर भी सहमति जताई है। भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो कॉसिनो ने सोमवार को माल्विनास संप्रभुता विवाद पर कहा कि ये द्वीप 1816 में स्पेन की आजादी के बाद अर्जेंटीना को विरासत में मिले थे लेकिन 1833 में ब्रिटेन ने इन पर गैर-कानूनी कब्जा कर लिया था। अर्जेंटीना ने लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाया है और संयुक्त राष्ट्र में भारत के शुरुआती समर्थन पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि 1950 और 1960 के दशक में भारत का समर्थन महत्वपूर्ण था क्योंकि भारत एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्...