मुजफ्फरपुर, जनवरी 6 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी मोबाइल मैकेनिक अर्जुन हत्याकांड के मुख्य आरोपित शाही मीनापुर गांव निवासी बिट्टू शाही ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि बिट्टू शाही ने ही 30 दिसंबर को राजकीय मध्य विद्यालय बलिया के नजदीक अर्जुन कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के दबिश के कारण मंगलवार को उसने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस इस मामले में साजिशकर्ता समेत चार आरोपित को पहले ही न्यायिक हिरासत भेज चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...