बक्सर, नवम्बर 28 -- पेज तीन के लिए ------ कार्रवाई एसपी ने बताया कि निखिल यादव का अपराधिक इतिहास खंगालने पर उसके खिलाफ यूपी के विभिन्न थानों में दर्ज एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए हैं इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सुकरवलिया गांव से पुलिस ने किया हथियार बरामद गुप्त सूचना के आधार एसआईटी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में की कार्रवाई 26 मई को चौसा पावर प्लांट के सामने दिनदहाड़े की गई थी हत्या फोटो संख्या- 20, कैप्सन- शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में गिरफ्तार शूटर व बरामद हथियार के बारे में जानकारी देते एसपी शुभम आर्य व डीएसपी गौरव पांडेय। बक्सर/चौसा, एक संवाददाता। विगत 26 मई को चौसा पावर प्लांट के सामने दिनदहाड़े चौसा गोला निवासी अर्जुन यादव की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसडीपीओ गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में गठित एस...