गुड़गांव, नवम्बर 5 -- रेवाड़ी। झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने कहा है कि बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रगति की ओर है। वे मंगलवार की देर रात रेवाड़ी के गांव राजपुरा में आयोजित एक समर्थक एएसआई सतीश यादव के बेटे के लग्र समारोह में परिवार सहित हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बिहार की जनता फैसला करेंगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा। फिलहाल नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वे बिहार...