रांची, जनवरी 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की ओर से पेसा कानून पर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि उनके आरोप पूरी तरह निराधार, तथ्यहीन और राजनीतिक हताशा से प्रेरित हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिनके पास वर्षों तक सत्ता में रहते हुए पेसा कानून लागू करने का अवसर था, वे आज उस सरकार पर सवाल उठा रहे हैं जिसने पहली बार इस कानून को व्यावहारिक, सहभागी और आदिवासी हितैषी रूप में लागू करने का साहसिक कदम उठाया है। गठबंधन सरकार स्पष्ट करना चाहती है कि पेसा कानून का मसौदा ग्रामसभा, सामाजिक संगठनों, विशेषज्ञों और जनप्रतिनिधियों से व्यापक विमर्श के बाद तैयार किया गया है। यह कानून आदिवासी व मूलवासी समाज को जल, जंगल, जमीन और सं...