नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने तलाक के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि अर्जुन का अपनी पत्नी नेहा स्वामी से तलाक होने वाला। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान उनसे इस पर सवाल पूछा गया। अर्जुन ने कहा कि वह पिछले 22 साल से अपनी पत्नी के साथ हैं और उन्हें छोड़कर कहीं जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।अर्जुन बिजलानी का जवाब अर्जुन बिजलानी ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, "22 साल हो गए हैं साथ में, कहां छोड़ूंगा? सब उसके नाम पर कर रखा है, तुझे लगता है मैं पागल हूं?" सिद्धार्थ ने पूछा, "सबकुछ? घर भी?" उन्होंने साफ कहा, "हां! मेरे पास कुछ नहीं, वो हर चीज की नॉमिनी है, घर भी उसके नाम पर है।"'अकाउंट्स भी जॉइंट है' अर्जुन ने आगे कहा, "घर हम दोनों के नाम पर है, बैंक अ...