मेरठ, नवम्बर 13 -- हस्तिनापुर। विद्या भारती जन शिक्षा समिति द्वारा संचालित विद्या भारती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नंगली अमरोहा में सरस्वती शिशु मंदिर ने कुश्ती में स्वर्ण जीतने वाले छात्र को सम्मानित किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार ने बताया कि कक्षा चार के छात्र अर्जुन बंसला ने 33 किलो शिशु वर्ग में कुश्ती में प्रथम स्थान प्राप्त स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बुधवार को प्रबंधक विद्यासागर जैन ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पंकज कुमार, नवीन कुमार, मधुबाला, डिंपल कर्णवाल, राजेश रानी, कुमकुम, माही शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...