गुड़गांव, अगस्त 8 -- गुरुग्राम। राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में गुरुग्राम के अर्जुन सिंह ने पदकों की हैट्रिक लगाई है। अर्जुन ने गुरुवार को देर शाम हुए मुकाबलों में दो और पदक जीते हैं। उन्होंने 50 और 100 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा के फाइनल मुकाबलों में रजत पदक जीते हैं। अर्जुन ने बताया कि दोनों ही मुकाबले रोमांचक रहे। दोनों में पदक जीतने में भी कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक का सपना था लेकिन वह चुक गए। उन्होंने कहा कि अपने प्रदर्शन से वह खुश हैं। अर्जुन ने कहा कि अब उनके पास तीन पदक हैं। सबसे पहले उन्होंने 50 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। प्रतियोगिता में हरियाणा के 15 तैराक भाग ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...