हाजीपुर, जून 13 -- हाजीपुर। सं.सू. बिहार क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित विनय श्याम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के खेले गए मुकाबले में अर्जुना क्रिकेट अकादमी ने बीआईओसी को 10 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीआईओसी की टीम पूरी तरह से फ्लॉप रही। सलामी बल्लेबाज सनी नौ रन बनाए,जबकि प्रियांशु अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम भी बिखर गया और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। हिमांशु और मनीष ने पांच रन बनाए। पूरी टीम बारह ओवरों में महज चालीस रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अर्जुना क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। सैयद, मोहित और सत्यम ने तीन विकेट, जबकि शाह ने एक विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्जुना क्रिकेट अकादमी ने महज पांच ओवर में बिना विकेट ग...