भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अर्जुन कॉलेज में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई। वहीं पॉलिटेक्निक, नर्सिंग, एजुकेशन एवं फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। महाविद्यालय की अध्यक्ष नीलम देवी ने कहा कि अर्जुन कॉलेज सदैव शिक्षा, संस्कृति एवं मूल्य के संवर्धन हेतु समर्पित है। प्रो. ज्ञानेश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक हैं। प्रो. राजेश यादव ने बताया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार पाना नहीं बल्कि अच्छे संस्कार एवं मानवीय मूल्य सीखना भी है। प्रो. भानू ने विद्यार्थियों से आदर्श नागरिक बनने की अपील की। विद्यार्थियों ने प्रो. सतीश, प्रो. दीपू शुभम, प्रो. अविष्...