भागलपुर, दिसम्बर 21 -- नवगछिया, निज संवाददाता। अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग नवगछिया में बीएससी नर्सिंग जीएनएम और एएनएम के 24-25 सत्र के छात्रों ने नवनामांकित छात्रों के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर एएनएम जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के वरिष्ठ छात्रों ने अपने नव नामांकित साथियों के स्वागत में नृत्य, गायन, संगीत, कविता पाठ सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की अध्यक्ष नीलम देवी और एजुकेशन, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग तथा फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य और प्राध्यापक गण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने अमित शर्मा को दी बेस्ट मेंटोर के सम्मान से नवाजा। समारोह का मंच संचालन पुष्पराज और कनक परिंदु ने संयुक्त रूप से किया। बीएससी नर्सिंग के आयुष कुमार और प्रिया को मि...