मैनपुरी, सितम्बर 10 -- बिजली ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जिस लाइनमैन ने पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी वह लाइनमैन गिरफ्तारी से बच गया। लेकिन उसके स्थान पर दूसरे लाइनमैन को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन की टीम के इंस्पेक्टर ने दोनों ही लाइनमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। जिस जेई को इस मामले में शामिल माना जा रहा था, एफआईआर में उस जेई को क्लीन चिट दी गई है। एंटी करप्शन टीम अब फरार चल रहे दूसरे लाइनमैन की तलाश में है जो घटना के बाद फरार हो गया है। एंटी करप्शन टीम आगरा के इंस्पेक्टर संजय कुमार यादव ने एलाऊ पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि सुल्तानगंज के संतोषपुर निवासी सुरजीत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ने शिकायत की थी कि सुल्तानगंज के फर्दपुर बिजली फीडर पर तैनात लाइनमैन अर्जुन ...