मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा गीता गोष्ठी और संवाद का कार्यक्रम आशीर्वाद बैंकट हाल मे सम्पन्न किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानन्द महाराज ने बताया कि आगामी 23 नवम्बर को जीओ गीता का उत्तर प्रदेश का प्रान्तीय कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया जाएगा, जिसमे उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया। ज्ञानानन्द महाराज ने बताया कि अर्जुन की तरह सकारात्मक सोच बनाकर रहे, दुर्योधन जैसी नकारात्मक वाली सोच से दूर रहे। उन्होने कार्यक्रम में हर घर गीता,घर घर गीता का संदेश दिया। इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एड. अमर कांत गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल एवं अतुल गर्...