गाज़ियाबाद, जनवरी 3 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले से अर्जुन मलिक का चयन राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर अर्जुन का चयन यूपी टीम में किया गया। चार जनवरी से 10 जनवरी तक गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अर्जुन यूपी टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगे। अर्जुन महामाया स्टेडियम में बॉक्सिंग का अभ्यास करते हैं। इससे पहले दिसंबर में लखनऊ में हुई प्रदेशीय सीनियर पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अर्जुन ने स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद से उन्हें नेशनल बॉक्सिंग शिविर के चयनित किया गया जो कि महामाया स्टेडियम में ही आयोजित हुआ। शिविर के बाद ट्रायल कराया गया जिसमें अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन कर यूपी टीम में जगह बनाई। अर्जुन पहले भी एक बार राष...