नई दिल्ली, जनवरी 14 -- मलाइका अरोड़ा का अरबाज खान से तलाक के बाद अर्जुन कपूर संग रिलेशन था। दोनों कई साल तक साथ रहे, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब मलाइका ने अर्जुन संग अपने बॉन्ड और कुछ दिनों से उनका नाम जो नए मिस्ट्री मैन के साथ जुड़ रहा है, इस पर अपनी बात रखी है।ब्रेकअप पर बोलीं मलाइका अर्जुन से ब्रेकअप के बाद इक्वेशन पर मलाइका ने द नम्रता जकारिया शो में कहा, 'मुझे लगता है गुस्सा और हर्ट कुछ समय तक रहता है और सबके साथ ऐसा होता है। हम इंसान हैं और हम सब उस फेज से गुजरते हैं जब गुस्सा आता है, बुरा लगता है या निराशा होती है। ये ह्यूमन नेचर है। लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता है सब ठीक हो जाता है।'अर्जुन मेरी लाइफ का अहम हिस्सा मलाइका ने आगे कहा, 'अर्जुन मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहे हैं और वह ऐसे हैं जो मेरी लाइफ का अहम हिस्सा रहे हैं। मै...