नई दिल्ली, अगस्त 16 -- मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। मलाइका ने पहले अरबाज खान से शादी की थी जिससे उनका एक बेटा भी है। हालांकि शादी के कई साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया। तलाक के बाद मलाइका और अर्जुन कपूर रिलेशन में आए, लेकिन फिर कुछ साल के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब क्या मलाइका दोबारा प्यार में पड़ने वाली हैं जानें इस पर एक्ट्रेस ने क्या कहा।दोबारा प्यार को लेकर क्या बोलीं मलाइका से दरअसल, पूछा गया कि क्या वह दोबारा प्यार करना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, 'कभी ना नहीं कहो। मैं हार्डकोर रोमांटिक हूं, मैं प्यार में विश्वास करती हूं तो कभी ना नहीं कहो।'जल्दी शादी नहीं करनी चाहिए इसके बाद मलाइका से पूछा गया कि वह अपने यंग सेल्फ को क्या मैसेज देना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, अपना समय लो शादी करने के ...