मुजफ्फर नगर, जून 26 -- पैरा एथलीट प्रीतिपाल द्वारा विश्व पटल पर नाम रोशन करने वाली अर्जुन अवार्डी प्रीतिपाल को उत्तर प्रदेश सरकार ने रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित करने के बाद अब खंड विकास अधिकारी बनाया गया है। इससे परिवार के साथ-साथ क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की होनहार पैरा एथलीट व अर्जुन अवार्डी प्रीतिपाल को रानी लक्ष्मीबाई पुरुस्कार से नवाजने के बाद खंड विकास अधिकारी (B.D.O) के पद पर नियुक्त कर एक मिसाल पेश की है। प्रीतिपाल रामराज थानाक्षेत्र के गांव हाशमपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता गांव में दूध की डेरी चलाते हैं। प्रीतिपाल ने पेरिस में आयोजित पैरालंपिक गेम्स में दो कांस्य पदक जीतकर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया था। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से प्रीति को जनवरी माह में अर्जुन अवॉर्...