नई दिल्ली, जुलाई 13 -- असम के डिब्रूगढ़ में शनिवार शाम को प्रतीम बोरा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसने अर्चिता फुकन का फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर उनकी मॉर्फ्ड तस्वीरें अपलोड की थीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी बोरा फुकन का पूर्व साथी रहा है। उसने महिला को बदनाम करने और उत्पीड़न के मकसद से आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड किया था। टिनसुकिया का निवासी बोरा कई हफ्तों से इस फेक प्रोफाइल को ऑपरेट कर रहा था, जिसके बाद फुकन के भाई की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह भी पढ़ें- राधिका यादव को 'लूना' ने बचा लिया होता, कातिल बाप ने उसे भी कर दिया था दूर यह भी पढ़ें- कैसे बंद हो गया प्लेन का फ्यूल स्विच? विमान क्रैश पर एक्सपर्ट्स ने जताई आशंका अर्चिता फुकन को बेबीडॉल अर्ची के नाम से जाना जाता है। उसने बताया कि फर्जी अकाउंट से उनकी तस्वीरों ...