बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- बेगूसराय। सुहृद नगर स्थित अर्चना विहार कॉलोनी में 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक इस्कॉन मंदिर के बैनर तले तीन दिवसीय श्री हरि कथा का आयोजन होगा। अर्चना विहार सोसाइटी के संयोजन में प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक संपन्न होगा। कथा-वाचक जगदीश श्याम दास महाराज होंगे। वे इस्कॉन गया मंदिर के प्रभारी हैं। उनके मार्गदर्शन में बेगूसराय, नवादा, जहानाबाद एवं औरंगाबाद में भी इस्कॉन द्वारा सनातन धर्म का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जगदीश श्याम दास जी महाराज ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की उपाधि प्राप्त करने के बाद लगभग 10 वर्षों तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य किया। बाद में नौकरी त्याग कर सनातन संस्कृति की रक्षा एवं प्रचार के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। आयोजन को सफल बनाने के ...