नई दिल्ली, अगस्त 14 -- 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की जज अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन सेठी ने अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस योगिता बिहानी के साथ इंगेजमेंट कर ली है। आर्यमन ने योगिता को सूरजमुखी देकर रोमांटिक अंदाज में प्रपोज और फिर अपने नए घर की चाबी दी। आर्यमन ने बताया कि उन्होंने साथ में रहने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं, दोनों ने साथ में रहने का फैसला भी लिया है। इस खास मौका पर आर्यमन्न ने ना सिर्फ अपनी शूटिंग पर योगिता को सरप्राइज किया बल्कि अपनी नई-सी गार्जन वाले घर की चाबी और एक सूरजमुखी देकर रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज भी किया। योगिता ने ज़रूर कहा "हाँ", और फिर एक इमोशनल परिवारिक गले लगने वाला पल भी हुआ। **- इसके बाद क्या हुआ?** दंपति का नया घर, अर्चना और परमीत की क़रीब ही है-एक ऐसा प्लान है जिसमें दोनों घरों के बगीचे एक...