नई दिल्ली, जुलाई 15 -- अर्चना पूरन सिंह का पूरा परिवार यूट्यूब चैनल से काफी चर्चा में है। अब घर-घर वे फेमस हैं। वहीं अर्चना के बड़े बेटे आर्यमान सेठी ने भी अपना अलग से यूट्यूब चैनल बना दिया है। अब उन्होंने अपने चैनल में गर्लफ्रेंड को भी सबसे इंट्रोड्यूस करवाया है। आर्यमान की गर्लफ्रेंड हैं एक्ट्रेस योगीता बिहलानी जिन्होंने टीवी से करियर की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड फिल्मों और सीरीज में भी काम किया।क्या हुआ वीडियो में अपने व्लॉग में आर्यमान दिखाते हैं कि वह हैदराबाद जाते हैं अपनी गर्लफ्रेंड योगीता से मिलने। योगीता अपने काम में बिजी होती हैं और उन्हें नहीं पता होता कि आर्यमान आने वाले हैं। दोनों फिर साथ में रोमांटिक डिनर डेट पर जाते हैं, इसके बाद शॉपिंग और मूवी डेट पर। दोनों पहले म्यूजिक वीडियो छोटी बातें के दौरान मिले, लेकिन तबसे अब तक दोनो...