नई दिल्ली, जनवरी 29 -- अर्चना पूरन सिंह लेटेस्ट शूट के दौरान हादसे का शिकार हो गईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है। इसमें उनके चीखने की आवाज भी आ रही है। अर्चना की सर्जरी भी हुई है। वह रील में चोट के बारे में बात कर रही हैं। उनके बेटे आर्यमान और पति परमीत परेशान दिख रहे हैं। अर्चना का पोस्ट देखकर उनके फैन्स काफी चिंतित हैं। उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।एक हाथ से नहीं हो रहा काम अर्चना ने अपने पोस्ट में लिखा है, जो होता है अच्छे के लिए होता है... मैं ये यकीन करने की कोशिश कर रही हूं। मैं ठीक हूं और हमेशा की तरह पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हं। (बस एक हाथ से कुछ भी काम करने में कितनी दिक्कत होती है, अब पता चल रहा है। साथ में लिखा है, पूरा एपिसोड मेरे यूट्यूब चैनल पर देखिए। वीडियो में शूटिंग के दौरान अर्चना के ...