नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस को अपने घर की झलक और लाइफ अपडेट देती रहती हैं। अब अर्चना ने फैंस को बताया कि उन्होंने अपने हाउस हेल्पर्स और स्टाफ के साथ दिवाली वीक कैसे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर अर्चना और उनके पति परमीत सेठी ने अपने स्टाफ के लिए एक प्यारी-सी पार्टी रखी, जिसमें गिफ्ट्स के साथ कई मजेदार गेम्स खेले गए।अर्चना के स्टाफ ने जीते पैसे पार्टी की सबसे बड़ी हाइलाइट रही गेम, जिसमें कुल 20 हजार रुपए के कैश प्राइज रखे गए थे। परमीत सेठी ने खुद गेम की शुरुआत करते हुए नियम समझाए "हर राउंड में 10,000 रुपए का इनाम रहेगा, लाइन पूरी करने वाले को 1,000 रुपए और फुल हाउस जीतने वाले को 5,000 रुपए मिलेंगे।" घर के स्टाफ को दो टीमों में बांटा...