नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- अर्चना पूरन सिंह और उनका परिवार अब यूट्यूब के व्लॉग्स सोशल मीडिया छाया रहता है। कुछ समय पहले उनके बेटे आर्यमान ने भी अपना चैनल शुरू किया है। सेठी परिवार अब अपने यूट्यूब यूजर्स को एंटरटेन कर रहे हैं। हाल में एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें परमीत, पत्नी अर्चना से कहते हैं कि वो लोगों को दिखाने के लिए उन्हें प्यार न करें। इस पर अर्चना भी हैरान हो गई।परमीत के जवाब पर हैरान अर्चना नए वीडियो में देखा जा सकता है अर्चना पति परमीत को प्यार जताते हुए गले लगाने की कोशिश करती हैं। अर्चना, परमीत से कहती हैं, 'आई लव यू'। लेकिन परमीत ने तुरंत उन्हें टोकते हुए कहा "तू लोगों को दिखाने के लिए मत रोमांस कर मेरे साथ।" इस पर अर्चना भी चौंक गईं और बोलीं, "अरे यार, मौसम अच्छा था, इसलिए बोल रही थी।" उनके बेटे और एक्ट्रेस योगिता बिहानी ...