नई दिल्ली, जुलाई 16 -- एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह अपने परिवार के साथ अब यूट्यूब चैनल चलाती हैं। एक्ट्रेस अपनी लाइफ की हर अपडेट अपने फैंस को देती हैं। इस काम में उनका साथ उनके दोनों बेटे और एक्टर पति परमीत सेठी देते हैं। अब एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि उनकी दुबई ट्रिप पर उनके साथ स्कैम हुआ है। उन्होंने अपने परिवार के साथ स्कायडाइविंग के लिए टिकटें बुक की थीं। लेकिन जब वो काउंटर पर पहुंची तब उन्हें पता चला कि उनके साथ स्कैम हुआ है।अर्चना पूरनसिंह के साथ ठगी अपने व्लॉग में अर्चना बताती हैं कि उन्होंने iFly Dubai में इंडोर स्कायडाइविंग के लिए तीन स्लॉट बुक किए थे। लेकिन जब वो वहां पहुंचे, तो पता चला कि उनके नाम से कोई बुकिंग है ही नहीं। अर्चना वीडियो में कहती हैं, "हमने तीन स्लॉट बुक किए थे, लेकिन ये लेडी कह रही है क...