सहरसा, दिसम्बर 5 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बीते दिनों ललित कला अकादमी पटना छठ महापर्व की आस्था और कला के रंग से सराबोर रही। इंटैक पटना चैप्टर, मधुबनी आर्ट सेंटर और लवली क्रिएशन की ओर से आयोजित अर्घ्य नामक प्रदर्शनी का आयोजन 28-30 नवम्बर को किया गया।प्रदर्शनी छठ महापर्व पर आधारित थी।जिसमें लगभग 52 कलाकारों की कलाकृतियां प्रर्दशित हुई।कलाकारों के महासंगम में चैनपुर की बेटी अर्चना मिश्रा की पेंटिंग ने खूब वाहवाही बटोरी।अर्चना 10 वर्षों से कला क्षेत्र में सक्रियता से अपना योगदान दे रही है। हाल ही में इनकी मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी ललित कला अकादमी पटना और ललित कला अकादमी ,दिल्ली तथा जापान में भी लगी थी। बचपन से ही पेंटिंग में रुचि रखने वाली अर्चना ने गणित से स्नातकोत्तर के साथ प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ़ से पेंटिंग में स्नातकोत्तर है ।कला स्थ...