नई दिल्ली, अगस्त 20 -- मध्य प्रदेश में इंदौर-बिलासपुर ट्रेन की B3 कोच से लापता हुई अर्चना तिवारी आखिरकार 13 दिन बाद मिल गई है। मंगलवार को अर्चना को नेपाल बॉर्डर से बरामद किया और बुधवार को पुलिस ने भोपाल लाकर उसकी पूरी कहानी सुनाई जो बेहद हैरान करने वाली है। मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली 29 साल की वकील अर्चना तिवारी की तलाश में पुलिस खाक छानती रही और वह अपने कथित प्रेमी के साथ हैदराबाद से दिल्ली और नेपाल तक घूमती रही। अर्चना 7 अगस्त को इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में ट्रेन में सवार होकर कटनी के लिए निकली थी और रास्ते में ही लापता हो गई थी। भोपाल जीआरपी एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अर्चना के परिवार ने एक पटवारी से शादी तय कर दी थी। लेकिन उसे वह रिश्ता मंजूर नहीं था। वकालत के साथ जज बनने की तैयारी में जुटी...