नई दिल्ली, फरवरी 22 -- बिग बॉस के घर में नजर आ चुकीं अर्चना गौतम इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जारी हो रहा है। वीडियो मास्टरशेफ का है। इस वीडियो में अर्चना गौतम बुरी तरह रोती हुई नजर आ रही हैं। फराह खान जब उनसे पूछती हैं कि उन्हें क्या हुआ है? अर्चना रोते हुए बताती हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया है। अर्चना गौतम अपने ब्रेकअप का कारण बताती हैं तो फराह खान उन्हें समझाती हुई नजर आती हैं।फराह खान के सामने निकले अर्चना गौतम के आंसू वीडियो की शुरुआत में दिखता है फराह खान अर्चना गौतम से पूछती हैं ठीक हो? क्या हो गया? इसके बाद अर्चना गौतम कहती हैं मैम ब्रेकअप हो गया। इसके बाद अर्चना बुरी तरह रोती हुई नजर आती हैं। अर्चना की बात सुनते ही गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश उनके पास आते हैं। फिर अर्चना अपने ब्रेकअप क...