मुंगेर, अक्टूबर 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता। छठ महापर्व पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को सोमवार की शाम तथा उदीयमान भगवान भास्कर को मंगलवार की सुबह अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा गंगा किनारे के सभी छठ घाट को तैयार कर लिया गया है। गंगा किनारे सभी घाट पर सूप सजाने के लिए मिट्टी काट कर ढाई फीट चौड़ा सीढ़ी बनाया गया है। इसके अलावा सभी गंगा घाट पर तथा पहुंच पथ पर रौशनी का पर्याप्त प्रबंध जेनरेटर के साथ किया गया है। अर्घ्य के दौरान गहरे पानी में किसी तरह की दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से गंगा में पानी के 5 फीट पीछे बांस व जाल की बैरिकेडिंग की गई है। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रमुख घाट के किनारे अस्थायी चेजिंग रूम बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा गंगा घाटों पर मोटरवोट के साथ गोताखोरों की तैनाती की गई है। साथ ही चा...