गया, अक्टूबर 24 -- छठ महापर्व को लेकर लोगों को सहायता पहुंचने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराने के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है। छठ पर्व के अर्ध्य के समय सोमवार और मंगलवार को गया-डीडीयू व गया-धनबाद सेक्शन के बीच चिह्नित किए गए संवेदनशील रेल ट्रैकों से ट्रेनों को निर्धारित धीमी गति से पास कराने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि चिह्नित रेल ट्रैक से होकर बड़ी सख्या में श्रद्धालुओं का जत्था अर्ध्य देने के लिए घर से छठ घाट आते-जाते है। रेल ट्रैक पास करने के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए इन ट्रैकों से ट्रेनों को धीमी गति से परिचालित कराया जाएगा। रेल सूत्रों ने बताया कि छठ का पहला अर्घ्य के दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक और मंगलवार की सुबह तीन बजे से 11 बजे दिन तक भीड़ वाले रेल ट्रैक से ट्रेनें 15 से 20 किलो मीटर प्...