आरा, अक्टूबर 28 -- -पीरो के बहरी महादेव धाम स्थित सूर्य मंदिर परिसर में सोमवार की रात का वाकया -लोग इसे भगवान भास्कर का उपहार बताते हुए बच्चे को सूर्यपुत्र कहने लगे आरा/पीरो, हि.सं.। भोजपुर के पीरो स्थित बहरी महादेव धाम स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर में सोमवार की रात छठ महापर्व के अवसर पर आस्था का अद्भुत संयोग देखा गया। वहां भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के बाद एक महिला व्रती ने पुत्र को जन्म दिया। इस खबर से मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोग नवजात बच्चे की एक झलक पाने को उमड़ पड़े। लोग इसे भगवान भास्कर का उपहार बताते हुए बच्चे को सूर्यपुत्र कहने लगे हैं। परिजन भी काफी खुश दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीरो के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के जगदेवपुर गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी सीमा देवी अपने परिजनो...