बेगुसराय, जून 13 -- बेगूसराय। कचहरी रोड अवस्थित सत्संग विहार बेगूसराय में आचार्यदेव के आविर्भाव दिवस की तैयारी की जा रही है। ठाकुर अनुकूल चंद्र के प्रपौत्र एवं वर्तमान आचार्य देव अर्कद्युति चक्रवर्ती का 58वां आविर्भाव दिवस 15 जून को मनाया जायेगा l सत्संग विहार के इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि इस दिन वेद मांगलिकी और नहावत, उषा कीर्तन, उषा प्रार्थना सह श्रीश्रीठाकुर जी के विभिन्न धर्म ग्रंथों का पाठ, संगीतांजलि, मेडिकल कैंप, सत्संग सह नाम संकीर्तन, भंडारा, मातृ सम्मलेन व संध्या प्रार्थना का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...