कानपुर, नवम्बर 13 -- बिल्हौर,संवाददाता। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने मंगलवार सुबह अरौल के गंगवापुर के पास एक कोल्ट स्टोरेज और ईंट भठ्ठा के पास बड़े मात्रा में डामर से भरे दो टैंकर और मौके पर बन रहे अवैध डामर का भंडाफोड़ किया। इसके साथ ही 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ टीम ने सबसे पहले इसकी सूचना एसडीएम बिल्हौर को दी। एसडीएम बिल्हौर डॉ. संजीव दीक्षित ने बताया कि सुबह एसटीएफ लखनऊ की टीम ने अरौल के गंगवापुर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज और ईंट-भठ्ठे के पास डामर से भरे दो टैंकर पकड़े थे। पास में ही बड़ी मात्रा में डामर बन रहा था। एसडीएम ने मामले की जानकारी एडीएम फाइनेंस को दी। इसके बाद इंस्पेक्टर अरौल जनार्दन यादव मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने मौके पर मौके पर पीडब्ल्यूडी की टीम और आपूर्ति निरीक्षक बिल्हौर को भेजा। एसडीएम के मुताबिक दो डामर ...