कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को बिल्हौर और अरौल जीटी रोड पर सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया। एसीपी बिल्हौर मंजय सिंह और टीआई पश्चिम जोन धर्मवीर सरोज ने जागरूकता कार्यक्रम कराए। इसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन, सुगम एवं सुरक्षित यातायात प्रबंधन, राहवीर योजना (गुड सेमेरिटन) की जानकारी दी गई और शराब पीकर वाहन न चलाने, अनियंत्रित गति और वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...