प्रयागराज, नवम्बर 30 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश सरकार के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने अरैल और मेला क्षेत्र के बीच दो पांटून पुल बनाने का सुझाव दिया है। सर्किट हाउस में रविवार शाम माघ मेला की तैयारी पर बैठक में मंत्री ने कहा कि अरैल क्षेत्र से भी भारी भीड़ संगम में डुबकी लगाने आएगी। अरैल और मेला क्षेत्र के बीच दो पांटून पुल बनने से यमुना पर नए और पुराने पुल पर भीड़ का बोझ कम होगा। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के सुझाव पर मंत्री ने बैठक में कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए दो पांटून पुल बनने से माघ मेला का दौरान भीड़ प्रबंधन में भी आसानी होगी। मंत्री ने कहा कि अभी बहुत देर नहीं हुई है। दो पुल और बनाए जा सकते हैं। मे...