प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। अरैल में शिवालय पार्क और सीएनजी प्लांट के बाद अब फूड प्लाजा बनेगा। ढांचा तैयार करने की जिम्मेदारी कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) को सौंपी गई है। फूड प्लाजा के लिए जमीन भी लगभग चिह्नित कर ली गई है। नगर विकास विभाग की ओर से सीधे सीएंडडीएस के पास आए पत्र में फूड प्लाजा की योजना तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया है। योजना देखने के बाद फूड प्लाजा बनाने के लिए बजट जारी किया जाएगा। पत्र मिलने के बाद सीएंडडीएस की टीम ने सबसे पहले फूड प्लाजा बनाने के लिए शिवालय पार्क के पीछे नगर निगम की जमीन चिह्नित की गई है। सीएंडडीएस के परियोजना प्रबंधक रोहित राणा ने बताया कि सबसे पहले चिह्नित जमीन की मिट्टी का परीक्षण किया जाएगा। मिट्टी सही मिली तो जमीन का आकार तैयार कर फूड प्लाजा का एस्टीमेट बनाया जाएगा। परियोज...