प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज। अरैल में शिवालय पार्क की सफलता के बाद पब्लिक प्लाजा बनाने की तैयारी हुई है। संगम किनारे पब्लिक प्लाजा में कृत्रिम झील होगी। झील में लोग बोटिंग कर सकेंगे। परिसर में आउटडोर स्पोर्ट्स की सुविधा भी होगी। पब्लिक प्लाजा 40 हजार वर्ग मीटर में बनाने का प्रस्ताव है। शिवालय पार्क के पास प्लाजा के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। नगर निगम ने नगर अभ्युदय योजना के तहत पब्लिक प्लाजा की योजना तैयार किया। प्लाजा के निर्माण पर 25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह योजना प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात के समक्ष भी पेश की गई है। प्लाजा में बच्चों के खेलने की जगह, जापानी गार्डेन, फूड कोर्ट के अलावा लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था होगी। नगर निगम के मुख्य अभियंता अनिल मौर्या ने बताया कि नगर अभ्युदय योजना के तहत प्रमुख सचिव क...