प्रयागराज, नवम्बर 22 -- इस बार माघ मेले में महाकुम्भ की तर्ज पर टेंट सिटी बनाई जाएगी। अरैल नैनी में बनने वाली इस सिटी में सवा-सवा हेक्टेयर के चार प्लाट चिह्नित कर लिए गए हैं। शनिवार को प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसका ऐलान किया है। चार प्लाटों में 50-50 टेंट बनाए जाएंगे। यानी कुल 200 टेंट की सिटी का निर्माण होगा। मेला प्राधिकरण की ओर से इसके लिए टेंडर जारी किया जा चुका है। अफसरों ने बताया कि इस टेंट सिटी में बेहतरीन टेंट तो होंगे ही। साथ ही टेंट सिटी बनाने वाली संस्थाओं को आवश्यक रूप से योग, मेडिटेशन, व्यायाम आदि का प्रबंधन करना होगा। इस टेंट सिटी को ऐसे बनाया जा रहा है, जहां से संगम का विहंगम दृश्य दिखाई देगा। मेले के दौरान आने वाले अतिविशिष्ट मेहमानों को यहां पर ठहराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...